लायंस क्लब जावरा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन | Lions club javra ke varshik calendar ka vimochan

लायंस क्लब जावरा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

लायंस क्लब जावरा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

जावरा (युसूफ अली बोहरा) - लायंस क्लब जावरा के सत्र 2020-21 के बहुरंगीन वार्षिक कैलेंडर का विमोचन श्री गोपालचन्द्र जी डाड ( कलेक्टर रतलाम ) श्री सुनील जी पाटीदार ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) लायंस रीजन चेयरमैन जगदीश जी सोनी के द्वारा किया गया !
उक्त जानकारी देते हुए क्लब सचिव राहुल चपडोद ने बताया की केलेंडर में जावरा शहर के सभी महत्वपूर्ण नंबर चिकित्सक,पत्रकार जन,पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी,
जनप्रतिनिधि सभी महत्वपूर्ण व्यवसायिक  नंबर प्रकाशित किये गये है !तथा लायंस क्लब जावरा की विभिन्न गतिविधिया एवं दिनांक तथा तिथियों को भी प्रकाशित किया गया है !
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष संतोष मेडतवाल सचिव राहुल चपडोद, कोषाध्यक्ष रजत सोनी, पिंकेश मेहरा,घनश्याम रामनानी,राजकुमार मारवाड़ी,यश जैन,अजय चौरसिया,लक्की सोनी,अदि उपस्थित हुए !

Post a Comment

Previous Post Next Post