प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Private school association ne sdm ko sopa gyapan

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एसडीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। एसोसिएशन का कहना है कि हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को ट्यूशन फीस वसूल करने का आदेश दे दिया है। लेकिन विद्यार्थियों के पालको द्वारा ट्यूशन फीस देने में आनाकानी की जा रही है। सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। जिसके लिए विशेष शिक्षकों की आवश्यकता होती है, जिन्हें वेतन स्कूल को देना अनिवार्य है। ऐसे में यदि पालक ट्यूशन फीस नहीं भरेंगे तो निजी स्कूल कैसे शिक्षकों को वेतन देगी। कई प्राइवेट स्कूल तो किराए की बिल्डिंग में भी संचालित है, कई प्राइवेट स्कूलों ने बैंकों से लोन ले रखे हैं। जिसमें लॉक डाउन के अवधि की कोई राहत नहीं दी गई है। ऐसे में कई प्राइवेट स्कूल बंद होने की कगार पर आ गई है। ऐसी ही कई समस्याओं के साथ महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री महोदय और स्कूल शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक आदेश पारित करें। कि प्राइवेट स्कूलों को ट्यूशन फीस देना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से एसोसिएशन द्वारा आज एक ज्ञापन बुरहानपुर एसडीएम काशीराम बडोले को सौंपा गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News