इंदोर मे कई बैठकों का दौर चला और कई गहन मुद्दों पर वरिष्ट साथियों से चर्चा हुई
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व चेअरमेन शेख़ अलीम भाई, पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी, पार्षद अनवर भाई दस्तक, दरगाह कमेटी खजराना के सदर अरब पटेल सा व खजांची सा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अंसार पटेल सा एव टीम, वरिष्ट नेता खुर्शीद मंसुरी जी, जुगनू भाई, गोलु भाई, कलीम भाई ज़फर भाई, आज़ाद नगर टीम, आरिफ पटेल, युनुस पटेल और खास तौर पर दिलीप राजपाल जी एव खुर्शीद मंसुरी जी की टीम, और खजराना दरगाह कमेटी, श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदोर कमलेश जी ने प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ शेख़ साहब को सम्मानित किया।
Tags
indore