ग्राम नगर रक्षा समिति बटकाखापा की बैठक सम्पन्न
हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - ब्लॉक हर्रई के ग्राम बटकाखापा थाना प्रांगण में नगर रक्षा समिति की बैठक ली गई नव युक्त युवाओं को आईडी कार्ड देकर उत्साहित किया एवं नगर ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को बताया गया कि गांव ग्राम के असामाजिक व्यक्तियों द्वारा क्राइम होते है तो वह उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए एवं कानून की मदद करें एवं बाहर से आए हुई व्यापारी जिनकी जानकारी पुलिस प्रशासन को नहीं है उन्हें थाना लाकर अवगत कराएं हां आदरणीय थाना प्रभारी कोमल दियाबार जी उप निरीक्षक R. K नर्रे जी बीड प्रभारी भीमराव बक्सर जी द्वारा आज दिनांक 13, 9. 2020 को थाना परिसर में रखी गई इस बैठक में प्रत्येक हर,1 दिन के अंतर नगर ग्राम रक्षा समिति के 2 सदस्यों की रात्रि गश्त रहना अनिवार्य रखा गया है पिछले 2 महीने से रक्षा समिति के सदस्य अपने कार्य को आदरणीय थाना प्रभारी के निर्देशानुसार निभा रहे हैं।
Tags
chhinwada