घर पर ही हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
जल पात्र भरकर श्री गणेश जी का विधि विधान से किया विसर्जन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर में श्री गणेश स्थापना के साथ ही हर्षोल्लास का माहौल था जो 10 दिनों तक नगर में घर-घर मनाया गया इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते समूचे देश में घर पर ही प्रतिमा को विराजमान कर पूजन अर्चन करने की विशेष हिदायत शासन प्रशासन द्वारा दी गई थी इसी के साथ 10 दिनों तक चले श्री गणेश उत्सव में लोगों ने अपनी पूर्ण आस्था के साथ घरों पर ही पूजन पाठ किया 10 दिन उपरांत श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन दौर शुरू हुआ प्रशासन की विशेष हिदायत के अनुसार लोगों ने अपने घरों पर पानी के पात्र भरकर श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे विशेष उत्साह के साथ बप्पा को विदाई देने के लिए उत्सुक रहे।
Tags
chhindwada