घंटी बजाओ सरकार जगाओ के तहत बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा के लिए निकाली पद यात्रा
चौरई (सचिन वर्मा) - विधानसभा में अतिवृष्टि से आई बाढ़ एवं फसल नष्ट के संबंध में किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए कांग्रेसी नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में घंटी बजाओ सरकार जगाओ के तहत 10 दिवसीय पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा का शुभारंभ माता मंदिर चांद से किया गया । जो आज कौआखेड़ा बेलगांव बाद गांव बादगांव टोला रामपुरी मैं ग्रामीणों के बीच पहुंची । यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों को फसल क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया । पदयात्रा का ग्राम में जगह-जगह स्वागत हुआ । इस दौरान चौरई विधानसभा के पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी एवं युवा पदाधिकारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्म
Tags
chhindwada