दुर्लभ कश्यप के एक ओर साथी की मौत | Durlabh kashyap ke ek or sathi ki mout

दुर्लभ कश्यप के एक ओर साथी की मौत 

दुर्लभ कश्यप के एक ओर साथी की मौत

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन बीती रात मेघदूत होटल के सामने बाइक और ट्रक में जमकर भिड़त हो गई । जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । साथ ही दो युवक घायल हो गए । जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनका उपचार डांक्टरो द्वारा किया जा रहा है । नानाखेड़ा थाना  पुलिस ने बताया कि निलेश पिता मंगल सिंह परिहार उम्र 21 वर्ष निवासी मुनि नगर की बीती रात मेघदूत होटल के पास दुर्घटना में मोत हो गई है । वही दो अन्य साथी सोनू और अंगद घायल हो गये है । जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जाता है कि दुर्लभ कश्यप और निलेश ठाकुर अक्सर एक साथ ही रहते थे । और कुछ केस में तो इनके नाम । एक साथ थानों में दर्ज है । हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की बीती रात हुई हत्या से शहर में सनसनी फैल गई । रात करीब 1:30 हुई घटना में जमकर फायरिंग हुई । जिसमें कश्यप की मौके पर मौत हो गई और उसके साथी भी घायल हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post