कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे | Collector ne mukhyamntri annapurna yojna antargat ann utsav karyakram ke liye

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में नवीन पात्र हितग्राहियों को 16 सितम्बर को समारोहपूर्वक पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कराने का जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक सभागृह बरबड सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा अन्य अधिकारियों को निम्न दायित्व सौंपे हैं।

आयुक्त नगर पालिक निगम को कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व मंच एवं सभा स्थल पर विद्युत व्यवस्था, साफ-सफा, सेनेटाईजेशन, मास्क, पेयजल एवं हाथ धोने की व्यवस्था तथा फायर ब्रिगेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोविड-19 के संक्रम के मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले गणमान्य, सांसदगण, विधायकगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन की स्क्रीनिंग हेतु चिकित्सा दल, एम्बुलेस आदि की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर वितरित किए जाने वाले भोजन पैकेट्स की गुणवत्ता, परीक्षण हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति, जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) मुख्यमंत्रीजी के राज्य स्तरीय प्रसारण को लाईव टेलीकास्ट करने तथा लघु फिल्म का प्रदर्शन की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम शहर तथा नगर पुलि अधीक्षक कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक कानून व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जनपद तथा मुख्य नगर पालिका/परिषद् अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत चयनित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी मंच एवं बैठक व्यवस्था, स्वल्पाहार तथा हितग्राहियों को भोजन पैकेट्स की व्यवस्था, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं जिला प्रबंधक नान को कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को राशन वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News