अभियोजन अधिकारियों की हुई CISCO Webex Meet से ऑनलाईन मीटिंग
अंजड़ (शकील मंसूरी) - लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा म.प्र. अभियोजन विभाग के समस्त जिले के जिला अभियोजन अधिकारियों को अपने-अपने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मीटिंग CISCO Webex Meet के माध्यम से आयोजित कर न्यायालयीन कार्य तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा सम्पन्न हुई
उक्त मीटिंग के लिए महानिदेशक/संचालक पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा निर्देशित किया था।
अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान, एडीपीओ बड़वानी द्वारा बताया गया कि संचालक महोदय के निर्देशानुसार मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अभियोजन अधिकारी श्री महेश पटेल द्वारा कि गई। कोविड-19 महामारी के कारण मीटिंग का आयोजन वर्चुअल रूप से CISCO Webex Meet एप्प के माध्यम से किया गया।
बड़वानी जिले से आईटी कार्डिनेटर श्री राहुल सोलंकी द्वारा CISCO Webex Meet एप्प के उपयोग के बारे में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। मीटिंग में जिला अभियोजन अधिकारी श्री महेश पटेल द्वारा सभी अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना महामारी के बीच न्यायालयीन कार्यों को संपादित करने तथा सम्पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में बड़वानी जिले में पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
Tags
badwani