अब ज्यादा संख्या में लिए जाएं सैंपल, कोरोना मरीजों की काउंसलिंग जरूरी - सांसद राकेश सिंह | Ab jyada sankhya main liye jaye sample

अब ज्यादा संख्या में लिए जाएं सैंपल, कोरोना मरीजों की काउंसलिंग जरूरी - सांसद राकेश सिंह

सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

अब ज्यादा संख्या में लिए जाएं सैंपल, कोरोना मरीजों की काउंसलिंग जरूरी - सांसद राकेश सिंह

जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना के बढ़ते मरीज और मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित के कूदने की घटना पर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में चिंता जाहिर की गई सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की काउंसलिंग के लिए किए जाने की बात कही गई सांसद राकेश सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित का बेहतर उपचार किया जाए चिकित्सक व स्टाफ बेहतरीन कार्य कर रहा है लेकिन व्यवस्थाओं में छोटी मोटी कमियों के कारण अस्पताल की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है  

जनप्रतिनिधियों ने कहा बेहतर इलाज हो लोगों को जागरूक किया जाए

 बैठक में पाटन विधायक अजय विश्नोई ने मेडिकल में उपलब्ध मानव संसाधन का कोरोना मरीजों के उपचार में बेहतर इस्तेमाल करने का सुझाव दिया और उनकी गंभीर मरीजों के उपचार में सहायक रेमडेसीवर जैसी दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने शासकीय अस्पतालों को बेहतर बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि निजी अस्पतालों से कोरोना का इलाज शुरू करने के लिए निजी अस्पताल संचालकों से चर्चा की जाए और विधायक सुशील तिवारी इंदू ने मेडिकल के अलावा विक्टोरिया अस्पताल में मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं को ज्यादा मजबूत करने के लिए कहा

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News