चोरों के आतंक से क्षेत्र के रहवासी अत्यंत परेशान
इंदौर (जाहिद मंसूरी) - श्रीमती सविता चौधरी थाना रावजी बाजार इंदौर मध्य प्रदेश नार्थ हरसिद्धि रहवासियों ने मिलकर पत्र दिया मोहम्मद जाकिर खान पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अकबर काजी पूर्व जिला प्रवक्ता मोहम्मद जाकिर खान आपने कहा असामाजिक तत्वों का मोहल्ले में घूमना और टू व्हीलर थ्री व्हीलर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में से बैटरी चुराना और साइकिल चुराकर ले जाना पेट्रोल चुराना नशे की हालत में घर के बाहर गाली गलौज करना असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है। कुल मिलाकर चोरों के आतंक से क्षेत्र के रहवासी अत्यंत परेशान है। हमारे मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है। क्षेत्र के रहवासी जब उन्हें खड़े रहने को मना करते हैं। तो असामाजिक तत्व लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इनमें से कई लोग नशे की स्थिति में होते हैं। और मोहल्ले के आते जाते लोगों को मां बहन की नंगी नंगी गालियां देते हैं। मोहल्ले की मां बहनों का निकलना दूभर हो गया है। हमें आशंका है की क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं एवं असामाजिक तत्वों के जमावड़े से किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना कारिक हो सकती है। इस अवसर पर किशोर भाई नौशाद भाई खालिद रंगरेज जाकिर रंगरेज सफीक भाई जनहित में सभी ने मिलकर ज्ञापन पत्र दिया।
Tags
indore