ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी हर्रई ने तहसीलदार महोदय को सौंपा ज्ञापन
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - विगत संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ हर्रई विकास खंड में अत्यधिक वर्षा के साथ हवा धुंध में किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई एवं कुछ कच्चे मकान गिर गए मक्का सोयाबीन उरदा की फसल को भारी नुकसान हुआ है कांग्रेस कमेटी का कहना है कि तत्काल इन किसानों की फसलों का सर्वे कराकर इन्हें मुआवजा दिया जाए एवं जो मजदूर वर्ग के लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाए।। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि मैंने पूर्व में भी पत्र के माध्यम से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया एवं अमरवाड़ा विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी एवं हर्रई तहसीलदार महोदय को निर्देश दिया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में जहां-जहां भी फसलों को नुकसान हुआ है तत्काल उसका सर्वे कराकर मुआवजा की कार्यवाही पूर्ण की जाए अमरवाड़ा विधानसभा एवं हर्रई विकास खंड एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं यहां का किसान फसल पर ही निर्भर रहता है फसल नुकसान होने पर किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है मुआवजा की राशि से किसानों की कुछ आर्थिक मदद की जा सकती है मध्य प्रदेश की सरकार को तत्काल ऐसे क्षेत्रों में सर्वे कराकर मुआवजे की राशि का भुगतान किसानों को तत्काल किया जाए। अमरवाड़ा विधायक श्री शाह ने कहा कि सर्वे में वरिष्ठ अधिकारी पटवारी कर्मचारी इमानदारी से अपना सर्वे पूर्ण करें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें कोई भी किसान सर्वे से छूट ना जाए सभी किसानों को उचित मुआवजा मिले ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ने भी कहां की हर्रई विकास खंड संपूर्ण कृषि पर आधारित विकासखंड है और किसानों को फसल नुकसानी का तत्काल मुआवजा शासन के द्वारा दिया जाना चाहिए किसानों को अगर जल्द से जल्द और संपूर्ण मुआवजा नहीं मिलता है तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा ब्लॉक में किसानों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
आज के ज्ञापन देने के कार्यक्रम में हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीताराम डेहरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ब्लॉक युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन नेमा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर क्षेत्रीय अध्यक्ष फूल भान इनवाती केसरी सराठे वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष डेहरिया वरिष्ठ कांग्रेसी गौरी शंकर गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद सल्लाम एवं अन्य किसान बंधु उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada