आंगनवाड़ी मैं पोषण माह मनाया गया
केसूर (अनिल परमार) - महिला बाल विकास केसु सेक्टर के आंगनवाड़ी में पोषण माह मनाया गया जिसमें पूरे महीने पोषण आहार के संबंध में गर्भवती महिला दात्री महिलाएं किशोरी बालिकाओं को समझाइश दी जाएगी पोषण आहार के संबंध में केशव सेक्टर के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी लगाकर सभी को पोषण के संबंध में समझाइश दी केसूर के सेक्टर भवन में सेक्टर सुपर वायजर श्री मती मधु बॉर्वे के मार्गदर्शन में पोस्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें किरण परमार हिरायादाव रेखा वर्मा मयवर्मा ज्योति परमार ममता परमार अनीता राठौड़ सुमित्रा मालवीय अनीता राठौर ने सभी महिलाओं को समझाइश दी।
Tags
dhar-nimad