अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाजी इनायतुल्लाह का किया इस्तकबाल | Alpsankhyak adhyaksh haji inayat ullah ka kiya istaqbal

अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाजी इनायतुल्लाह का किया इस्तकबाल


अंजड़ (शकील मंसूरी) - हाजी इनायतुल्लाह जी का स्वागत किया। अल्प संख्यक विकास समिति के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर इनायत भाई का व्यापारी बन्धुओं ने होटल में अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उद्योग पति जुगल किशोर पाटनी, अनुष्ठान जीनीग इंडस्ट्रीज के महेंद्र भावसार , के. एम. कोटेक्श के मनोज जैन पीयूष ट्रेडिंग के रामनारायण दादु रोशन इंडस्ट्रीज के अफजल मंसूरी बाबू भाई व्यास  नारायण काग मुजफ़िर भैयू ने पुष्पमाला से स्वागत किया मनोनीत इनायत भाई ने सभी साथियों को धन्यवाद देकर कहा कि मेरे पद की गरिमा को बनाने में तत्पर रहूंगा ओर जो दायित्व मुझे सौंपा उसको पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करूगा जिले के अल्पसंख्यकों के विकास में जो योजनाएं आयेगी उसको आम जन तक पहुंचना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा जुगल किशोर पाटनी, अफजल मंसूरी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए संचालन महेंद्र भावसार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post