402 लोग अस्थाई जेल में निरूद्ध किए गए
उज्जैन (रोशन पंकज) - कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। किंतु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं । उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों एवं सोशल डिस्टेंसिनग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 402 लोगों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरुद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई .
Tags
ujjen