4 सितंबर को देर रात में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले | 4 September ko der raat main 11 corona positive mile

4 सितंबर को देर रात में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

4 सितंबर को देर रात में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले

बालाघाट -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को देर रात में कोरोना पॉजिटिव आए 11 मरीजों में एक मरीज वार्ड नंबर 21 सिंधी कॉलोनी बालाघाट की 30 वर्षीय महिला है 2 मरीज बिरसा तहसील के ग्राम सालेटेकरी के हैं जिसमें एक 27 वर्षीय पुरुष और दूसरा 45 वर्षीय महिला है. एक मरीज खैरलांजी तहसील के ग्राम खैरी का 29 वर्षीय पुरुष है. एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम मोहगांव कला की 54 वर्षीय महिला है. एक मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम खीर्री की 56 वर्षीय महिला है. एक मरीज कटंगी तहसील के ग्राम परसवाड़ा 46 वर्षीय पुरुष है. 2 मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम कोसमी वार्ड नंबर-20 के हैं जिसमें एक 52 वर्षीय महिला और एक 61 वर्षीय महिला है. एक मरीज वार्ड नंबर 15 बालाघाट का 50 वर्षीय पुरुष है और एक मरीज बिरसा  की महिला है.

डॉक्टर पांडे ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 19 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 4 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस प्रकार जिले में अब तक कुल 348 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसमें से 281 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 62 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल बूढ़ी बालाघाट में किया जा रहा है 4 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News