मुख्यमंत्री आज खकनार में 248 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 12 कार्यो का लोकार्पण करेंगे | Mukhyamantri aaj khaknar main 248 vikas evam nirman karyo ka bhumipujan

मुख्यमंत्री आज खकनार में 248 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 12 कार्यो का लोकार्पण करेंगे

कार्यक्रम मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित

मुख्यमंत्री आज खकनार में 248 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 12 कार्यो का लोकार्पण करेंगे

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुरहानपुर जिले के खकनार, नेपानगर में आयेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। समय 3.50 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खकनार हैलीपेड पर आगमन होगा। समय 3.52 बजे हैलीपेड से सभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। समय 3.57 बजे कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण, समय 4.02 बजे मुख्यमंत्री का मंच पर आगमन, कन्या पूजन एवं पं.दीनदयाल उपाध्यायजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, समय 4.12 मिनट पर मध्य प्रदेश गान, समय 4.15 बजे मुख्यमंत्री जी का स्वागत, समय 4.20 बजे मुख्यमंत्री जी द्वारा चिन्हिंत हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित/चेक वितरण, समय 4.35 बजेे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन, समय 4.45 बजे सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का उद्बोधन, समय 4.55 पर मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन, समय 5.15 पर आभार समापन एवं मुख्यमंत्री का हैलीपेड के लिए प्रस्थान तथा समय 5.20 बजे हैलीपेड से मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। 


भूमिपूजन कार्यक्रमः-
जिले के 21650.63 लागत (करोड़ में) के 248 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन   
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 194.95 रूपये की लागत के 13 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 1012.33 रूपये की लागत के 2 कार्य, नगर पालिका परिषद् नेपानगर के 4301.59 रूपये की लागत के 11 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 3195.97 रूपये की लागत के 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 12945.79 रूपये की लागत के 214 कार्यो का भूमिपूजन किया जायेगा। 
लोकार्पण कार्यक्रमः-  
जिले के कुल लागत 2646.79 (करोड़ में) के 12 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जलसंसाधन विभाग के 283.20 रूपये की लागत के 1 कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 93.59 रूपये की लागत के 5 कार्य, मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 628.78 रूपये की लागत के 3 कार्य, लोक निर्माण (पीआईयू) 200.00 रूपये की लागत के 2 कार्य, लोक निर्माण सेतु विभाग 1441.22 रूपये की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post