मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को खकनार आयेंगे, विभिन्न निर्माण कार्याे का करेंगे भूमिपूूजन व लोकार्पण | Mukhyamantri 23 september ko khaknar ayenge vibhinn nirman karyo ka karenge bhumipujan

मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को खकनार आयेंगे, विभिन्न निर्माण कार्याे का करेंगे भूमिपूूजन व लोकार्पण

मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को खकनार आयेंगे, विभिन्न निर्माण कार्याे का करेंगे भूमिपूूजन व लोकार्पण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 23 सितम्बर को बुरहानपुर जिले के खकनार में आयेंगे। इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 23 सितम्बर को 3.20 बजे पुनासा (जिला खण्डवा) हैलीपेड से प्रस्थान कर 3.50 बजे खकनार (नेपानगर) आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्याे का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5.20 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post