कोविड -19 से मुक्ति हेतु अधिक मास में गो-सेवा की
रतलाम (युसूफ अली बोहरा) - अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) की कमला एकादशी को गोशाला रोड स्थित गोपाल गौशाला पर संभाग संयोजिका डॉक्टर संध्या उपाध्याय ,जिला अध्यक्ष सुनीता पाठक के नेतृत्व में गायों को हरी घास रोटी व गुड़ की लापसी गौ- सेवार्थ खिलाई गई!कमला एकादशी का महत्व बताते हुए बताया कि गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास होता है कमला लक्ष्मी का ही स्वरूप है इसलिए हम गाय की पूजा व सेवा भी इस एकादशी पर करते हैं जिससे की मनोकामनाओं की पूर्ति हो सके । विश्व शांति और कोरोना जैसी महामारी से भारत ही नहीं अपितु विश्व को मुक्ति मिल सके। इसमें श्यामा नंदलाल व्यास, सपना दुबे, राधा जोशी,प्रथमा कौशिक ,उषा दुबे, आरती त्रिवेदी, पूजा वोहरा ,सीमा भारद्वाज , कौशल्या त्रिवेदी, भावना, प्रतिभा शाह आदि ब्राह्मण महिलाएं उपस्थित थी। यह जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की अध्यक्ष सुनीता पाठक ने दी!
Tags
ratlam