भैसई नदी के किनारे 111 ट्राली रेत की जब्त | Bhesai nadi ki kinare 111 trolly ret ki jabt

भैसई नदी के किनारे 111 ट्राली रेत की जब्त

भैसई नदी के किनारे 111 ट्राली रेत की जब्त

नवेगांव/छिंदवाड़ा (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम बींद्रई बड़ा ढाना भैसई नदी के किनारे 111 ट्राली रेत जब्त (333 घन मीटर) की जाकर अग्रेतर आदेश पर्यंत ग्राम पंचायत सचिव की सुपुर्दगी में दिया गया।
खसरा क्रमांक के अभाव अवस्थिति निर्धारण हेतु अक्षांश दे शांश लिए गए।


कार्यवाही प्रस्ताव - उच्चस्थ माध्यम से मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 के अधीन प्रतिवेदन तैयार  कार्यवाही प्रस्ताव जिला खनिज अधिकारी (मनीष पालेवार ) के माध्यम से अग्रेतर अदेशार्थ कलेक्टर महोदय की ओर प्रेषित किए जाएंगे..।

कार्यवाही क्षेत्र -

ग्राम हिरदगढ़,नवेगांव बिंद्रई, एवम् कन्हान व भैसाई  नदी के घाट, क्षेत्र तहसील जुन्नार देव 

जांच दल - 
खनिज दल
विवेकानंद यादव खनि निरीक्षक
व खनिज अमला

पुलिस दल
एम एस धुर्वे
टी आई नवेगांव व पुलिस अमला

पंचायत दल
ग्राम पंचायत बिंद्राई सचिव - अशोक यदुवंशी
रोजगार सहायक देवीराम पहाड़े

किसके निर्देश पर -
कलेक्टर महोदय के आदेश व प्राप्त शिकायत के अनुक्रम में माफिया दलन की सख़्त कार्यवाही के दृष्टिगत ...!

Post a Comment

Previous Post Next Post