युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव इशिता सेढा का किया भव्य स्वागत
बड़वानी/ अंजड़ (शकील मंसूरी) - युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश की सह प्रभारी बहन इशिता सेढा जी अंजड़ नगर में युवक कांग्रेस द्वारा बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया। आज बड़वानी जिले के दोरे पर आई तत्पश्चात अंजड़ नगर की युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर युवक कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष के पी सिंह ठाकुर ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ अंजड़ बस स्टैंड पर राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी बहन इशिता सेढा जी का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुजकीर खान हाजी इनायतुल्लाह साधु राम वर्मा कार्तिक चौहान विजय सोनी विमल अगल्चा नितीन सोनी मुकेश सारदीया तथा युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे रितेस धनगर सूरेश नाथ जी मोहीपुरा से दीपक पवार राहुल कूलदीप देवेंद्र पाटीदार युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष विमल अगल्चा तथा सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
badwani