बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा में कार्यकारिणी गठित की गई | Bajrang sena jila chhindwara main karykarini gathit ki gai

बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा में कार्यकारिणी गठित की गई

बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा में कार्यकारिणी गठित की गई

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज बजरंग सेना परासिया रोड स्थित ओम लोन में जिला छिंदवाड़ा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी राजेश राणौत  प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राय जी के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री एव जिला प्रभारी सागर वर्मा एवं प्रदेश सचिव आनंद डेहरिया के तत्वावधान में जिला स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।

बजरंग सेना जिला छिंदवाड़ा में कार्यकारिणी गठित की गई

जिसमे मनोज चौकसे जिला उपाध्यक्ष, नीलेश पवार जिला महामंत्री अखिलेश पाल जिला महासचिव , कमल मालवी जिला संयोजक गोविंद बनवारी जिला सचिव ,नमन उइके जिला सहसंयोजक निखिल गडकरी जिला मीडिया प्रभारी मनीष पवार जिला सन्गठन मंत्री बनाया गया इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सन्गठन के विस्तार और कार्य प्रभार बताया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post