अब घर से चलेंगे दफ्तर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश work-from-home पर काम करेगी सरकार
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना काल मैं दफ्तर अब घर से चलेंगे अधिकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे मीटिंग ऑनलाइन होगी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के मंथन में सुझाव मिलने के बाद सरकार ने इस पर अमल शुरू कर दिया है इसके तहत सरकार हर जिले में कॉमन सेंटर पर काम करेगी वर्चुअल मीटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि कम समय में बेहतर काम हो सके सभी विभागों के लिए इसका लिंक प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा जिला स्तर पर एनआईसी सेंटर की क्षमता बढ़ाई जाएगी जिलों से लेकर तहसील स्तर तक के सरकारी अमले को वर्चुअल वर्किंग के लिए पूरी तरह से ट्रेन किया जाएगा कौरोना संक्रमण के चलते work-from-home और वर्चुअल वर्किंग बेहतर विकल्प है।
Tags
jabalpur