विद्युत मण्डल कर्मचारियों द्वारा हवन पूजन कर मोदक फल वितरण किया गया
छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद विद्युत मण्डल के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा अयोध्या में हो रहे शिला पूजन मन्दिर निमार्ण के भूमि पूजन के दिवस पर मण्डल कार्यालय में कंजूमरो की एव नगर वासियो, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार साथियो की उपस्थिति बाजू जी काम्प्लेक्स में भगवान राम जी की प्रतिमा स्थापित कर भजन, सुंदर कांड एवम हनुमान चालीसा का पाठ करने के पश्चात हवन पूजन आरती महाप्रसाद मोदक फल वितरण किया गया। वही मण्डल के जे. ई. रोहित कौशल द्वारा कहा गया कि अयोध्या नगरी में भगवान राम जी के मंदिर का भूमि पुजन भारत वासियों एवम हिन्दुओ के लिए गौरव की बात है जो वर्षो पुराना सपना पूरा हो रहा है यह एक ऐतिहासिक दिन होगा हम सब के लिए। उक्त कार्यक्रम में महेन्द्र कुशवाह लाइनमेन, आलोक पटले कार्यालय सहायक, जुगलकिशोर शर्मा, प्रमोद वर्मा का विशेष सहयोग किया गया एवम पत्रकार राजेन्द्र डेहरिया, विनोद माहोर, राजकुमार सोनी की उपस्थिति में मंदिर भूमि पूजन सुअवसर को धूमधाम से मनाया गया।
Tags
chhindwada