जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा नगर, भव्य आतिशबाजी के साथ विशाल भगवा ध्वज पताका लहराई
अयोध्या में पीएम मोदी ने रखी भव्य श्रीराम मंदिर की नींव
राम मंदिर जुन्नारदेव में इस कार्यक्रम का किया लाइव प्रसारण
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण की नींव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर के श्री राम मंदिर में लाइव दिखाया गया उक्त कार्यक्रम ब्राह्मण महासभा के द्वारा श्री राम मंदिर में राम दरबार का पूजन अर्चन कर प्रारंभ किया गया इस दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या मंदिर की नींव रखी गई इसके उपरांत नगर में भव्य आतिशबाजी का दौर प्रारंभ हो गया जहां पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक संगठनों द्वारा भव्य रुप से आतिशबाजी करते हुए ध्वज पताका लहराई गई भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव द्वारा स्थानीय चर्च तिराहे पर भव्य ध्वज पताका अहरा कर आतिशबाजी की गई श्रीराम मंदिर समिति, राम जन्मोत्सव समिति, राम कीर्तन समिति और हिंदू उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुए सभी कार्यक्रम संपन्न हुए तो वही श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस दौरान नगर के युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया जिन्होंने जमकर आतिशबाजी की वही चर्चित रहे को राम चौराहे का नाम दिया गया और आगामी समय में दांत राय के नाम से चर्चित रहे को जाने जाने की बात भी जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं द्वारा कही गई इस दौरान मुख्य रूप से ब्रम्हसभा जुन्नारदेव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस, विहिप, बजरंग दल के प्रतिनिधि, दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, मातृ शक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने नगर में श्री राम मंदिर की नींव रखने पर उत्सव मनाए।
Tags
chhindwada