विद्यार्थी मोर्चा द्वारा मनाई गई खुशी | Vidhyarthi morcha dvara manai gai khushi

विद्यार्थी मोर्चा द्वारा मनाई गई खुशी

विद्यार्थी मोर्चा द्वारा मनाई गई खुशी

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - विद्यार्थी मोर्चा द्वारा विगत कई वर्षों से प्रदेश के स्थानीय व मूल्यनिवासी युवाओ को सरकारी नोकरियो में व अन्य रोजगार संस्थाओं में रोजगार देने के लिए आवाज उठाया गया है हमारा राज्य हमारी नोकरी अभियान चलाया संरक्षक विक्की सोनी मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू मंडराह ने बताया कि समय समय मे जिला कलेक्टर मोहदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है एवं जिले के दौरे में पधारे आयुष मंत्री रामराव कावरे जी को विद्यार्थी मोर्चा ने ज्ञापन के माध्य्म से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के परेशानी से अवगत कराया  कि प्रदेश में रोजगार के लिये सर्वप्रथम स्थानीय लोगो का अधिकार है बहारी प्रदेश के लोगो का प्रदेश में कोटा सीमित किया जाना चाहिए जिससे प्रदेश में व्याप्त गंभीर बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सके 2 वर्षो से प्रदेश में कोई नोकरिया नही निकली थी जिसके काऱण बेरोजगारो की संख्या अधिक बढ़ गई है आपके द्वारा 15 अगस्त को की गई स्थानीय व प्रदेश के युवाओ को प्राथमिकता दी जाने को लेकर व बहारी राज्य के लोगो को सीमित करने के लिए कदम उठाई जाने वाली बात से युवाओं में खुशी है आपके इस जनहित फैसले से प्रदेश के बेरोजगारो में रोजगार की एक उम्मीद जागी है हम आशा करते है आने वाले समय मे सभी सरकारी विभागों में अधिक से अधिक संख्या में आपके द्वारा भर्ती प्रक्रिया कराई जाएगा।


युवाओं के मार्गदर्शक व जनसेवक जिला अध्यक्ष बंटी विवेक साहू जी का भी सहिर्दय धन्यवाद इस कार्यक्रम में शिखर पांडे अंकित सोलंकी देवेंद्र गावंडे गोल्डी विश्वकर्मा भारत यादव अंकित तिवारी गगन गुप्ता मिलन नाना गणेश आदि लोग सम्मिलित हुए

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News