विधायक पटेल को अधिकारियों की चिंता गरीब किसानों की चिंता नहीं-पूर्व विधायक चौहान
निष्क्रियताओं से भरा रहा विधायक पटेल का अभी तक का कार्यकाल, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया आरोप
आलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल का पौने दो वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से निष्क्रियताओं से भरा रहा है, जिसके चलते क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसुस कर रही है, आज जो वादे कर एवं वचनपत्र में दिए गए क्षेत्र की जनता के वादो विधायक पटेल जनप्रतिनिधि चुने गए उसके एक भी बिंदू का पालन विधायक अपने इस कार्यकाल में नहीं करवा पाए है। हद तो यह हो गई की कांग्रेस की सरकार के दौरान विधायक पटेल सिर्फ स्थानांतरण करवाने में ही व्यस्त रहे और जब अलीराजपुर विधानसभा से 200 शिक्षकों का स्थानांतरण सेटींग के चलते करवाया गया व प्रशासन द्वारा जब इन स्थानांतरीत शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जा रहा था तो विधायक पटेल इनके समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे थे और उनके दबाव के चलते क्षेत्र के इन शिक्षकों को रिलीव किया गया था जिसके बाद क्षेत्र में स्कुल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी के चलते सोंडवा विकासखंड में शिक्षा का स्तर इतना नीचा आ गया कि सोंडवा विकासखंड में कक्षा 12 वी का रिजल्ट मात्र 26 प्रतिशत ही रहा। विधायक पटेल की कार्यप्रणाली को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें अधिकारियों की ही चिंता है गरीब, मजदूर व किसानों की नहीं है तभी तो थोक बंद स्थानांतरण करवाकर उन्होंने गरीब एवं वंचित के बच्चों के साथ अन्याय करने का कार्य किया है। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।
*खुद की छवि चमकाने का पटेल करते है कार्य*
प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने आरोप लगाया कि जन प्रतिनिधि होने के नाते जो संवेदनशीलता आमजनो के कार्यो के लिए होना चाहिए वह विधायक मुकेश पटेल मे नहीं है। यदि उनमें किसानों के प्रति संवेदनशीलता होती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान नीधि के लिए दिए जा रहे 6 हजार रूपए की राशि अभी तक उनकी सरकार के रहते दी जा चुकी होती लेकिन उनकी निष्क्रियता के चलते अधिकारी, पटवारी द्वारा भी उक्त कार्य को नहीं किया गया। पूर्व विधायक चौहान ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में सोंडवा विकासखंड के ग्राम वालपुर में कक्षा 12 वी का रिजल्ट १.५ प्रतिशत, देलवानी का रिजल्ट ७ प्रतिशत रह गया। जिससे गरीब वर्ग के विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है। विधायक चौहान ने आरोप लगाया कि खुद की छवी चमकाने के लिए पत्र तो खुब लिखते है लेकिन जमीनी स्तर पर एक भी उपलब्धि उनकी नहीं है। जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है।
वचनपत्र उठाकर देख लेंगे तो नींद नहीं आएगी
पूर्व विधायक चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विधायक मुकेश पटेल द्वारा जनता के साथ जो वादे करते हुए वचन पत्र जारी किया गया था उसे यदि पटेल अब पढ़ ले तो संवेदनशील राजनेता यदि वे होंगे तो उन्हें जनता से किए वादो को लेकर नींद नहीं आएगी। पूर्व विधायक चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में गरीबों के लिए संबल योजना को बंद करने का काम किया गया वहीं महिलाओं की डिलेवरी के लिए भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली 16 रूपए की राशि को भी बंद कर दिया गया। पंचायत,जिपं और जपं में विकास कार्य के लिए दी जाने वाली राशि पर रोक लगाकर मजदूरो के साथ के अन्याय करने का कार्य भी कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया। लेकिन इन सभी बिंदूओ पर विधायक पटेल चूप रहे।
Tags
alirajpur