विधायक चौधरी द्वारा सांसद एवं विधायक निधि से बनने वाले कला मंचो का किया भूमि पूजन | Vidhayak choudhary dvara sansad evam vidhayak nidhi se banne wale kala manch

विधायक चौधरी द्वारा सांसद एवं विधायक निधि से बनने वाले कला मंचो का किया भूमि पूजन

विधायक चौधरी द्वारा सांसद एवं विधायक निधि से बनने वाले कला मंचो का किया भूमि पूजन

चांद/छिंदवाडा (राजेन्द्र डेहरिया) - चौरई विधानसभा के विधायक चौधरी सुजीतसिंह  द्वारा अपने विधानसभा के चांद एव बिछुआ के ग्रामीण क्षैत्रो में सघन दौरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त दौरा कार्यक्रम में ग्रामीण जनों तक पहुचकर उनकी समस्या सुनी एव समस्याओ के शीघ्र निराकरण की बात कही गयी। उक्त दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक द्वारा ग्राम पिपरिया कला,  खमरा, दातला एवं खेररांजी में विधायक निधि एवं सांसद निधि से स्वीकृत विभिन्न कला मंचों का भूमिपूजन किया गया साथ ही इन ग्रामों के लोगों मिलकर समस्याओं को जाना तथा उनके निराकरण का भरोसा दिया।  इस अवसर पर  प्रीतम पटेल, इंद्रपालसिंह पटेल, पृथ्वीराजसिंह ठाकुर, देशलाल धुर्वे, अतरलाल कुमरे, चंदू पटेल, मेघराज पटेल, संतोष पटेल, बिजेन्द्र ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एव ग्राम वासियो की उपस्थित रही।

विधायक चौधरी द्वारा सांसद एवं विधायक निधि से बनने वाले कला मंचो का किया भूमि पूजन


Post a Comment

Previous Post Next Post