युरिया के लिए भटकना पड़ रहा किसानों को
शोसल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
खमरा/छिंदवाड़ा (बीरेंद्र नामदेव) - सहकारी समिति खमरा यूरिया के लिए मारामारी हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन खमरा सहकारी सोसायटी में किसान एवं कर्मचारी नई कर रहे हैं यूरिया के लिए तरस रहा है किसान और न हीं सोसाइटी के कर्मचारी बिना मास्क पालन नहीं हो रहा हैं,,, न सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं हो रहा है 1 कर्मचारी विशाल यादव के सुपरवाइजर सोसाइटी चल रही है उनकी तक प्रबंधक आते जाते नहीं है चैनल के कैमरे के पास आने में डरते हैं, और कहते ही मैंने ऊपर अधिकारियों से बात हो गई यह कभी भी सोसाइटी में नहीं मिल रहा है और कर्मचारियों से कहते कि आप ही संभालो मेरे सुपरवाइजर दो से तीन सोसाइटी है जैसा तुम को करना है जैसा करो यूरिया की बहुत कमी हो रही है 10 एकड़ वाले को सिर्फ एक से दो बोरी दे रहे हैं ,और दबंगों लोगों को रात में ही यूरिया वितरित कर देते हैं, यूरिया की मारामारी हो रही है कर्मचारियों का कहना है कि ऊपर से यूरिया कम आ रही है इसके लिए हम कम दे रहे हैं ,शासन इसकी और ध्यान नहीं दे रहा है और किसानों को ना यूरिया मिलने में बड़ी दिक्कत बन रही है रात में ब्लैक बेचा जा रहा है।
Tags
chhindwada