किसानों के खेतों में हो सके सिंचाई - विधायक कांतिलाल भुरिया | Kisano ke kheto main ho sake sichai

किसानों के खेतों में हो सके सिंचाई - विधायक कांतिलाल भुरिया

किसानों के खेतों में हो सके सिंचाई - विधायक कांतिलाल भुरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - पिटोल क्षैत्र के टोलो मजरों में पर्याप्त विद्युतिकरण हो एवं किसान अपने खेतों में अच्छे से सिंचाई कर सके उनका जीवन अंधियारों से दूर हो इस भावना के साथ क्षैत्रिय विधायक कांतिलाल भुरिया नें विधायक निधि से झाबुआ विधानसभा क्षैत्र के आधा दर्जन गांवों में 18 लाख 75 हजार रुपऐ की लागत से 6 ट्रांसफार्मरों का पुजन कर उद्घाटन किया वहीं परवट में 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भी उद्घाटन किया । श्री भूरिया नें पिटोल के माल फलिया में 3 लाख 30 हजार, नल्दी बडी में 2.93 , गुंदीपाडा में 3.16, आमली पठार में 2.77, बामन सेमलिया में 3.44, व नवापाडा भंडाररिया में 3 लाख 15 हजार की लागत के ट्रांसफार्मरों का उद्घाटन किया। पिटोल में विधायक भुरिया नें कहा कि वे किसानों के हर काम के लिये तत्पर है क्षैत्र से जो भी मांग आऐगी उसे पुरा करने के लिये वे पुरा प्रयत्न करेंगे।


*जगह जगह पगडंडीयों पर दूर तक चले भुरिया*

विधायक निधी से लगाऐ गऐ ट्रांसफार्मरों को बटन दबाकर चालु करने के लिये कांतिलाल भुरिया अपनी टीम के साथ खेतों की पगडंडीयों से होकर कई किलोमीटर चलकर ट्रांसफार्मरों तक पहुंचे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भुरिया, काना गुंडिया, मानसिंग मेडा, बंटु अग्निहोत्री, आशिष भुरिया, जय मुनिया के साथ अन्य लोग विशेष रुप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post