उपरवास मे भारी बारिश को लेकर मिठोडा नदी का बड़ रहा जल स्तर
सूरत (प्रवीण शाह) - अति भारी बारिश होने की वजह से दुसरे राज्य का पानी मिठोडा नदी मे आनेसे बारडोली से प्रसार होती मिठोडा दोनो किनारे से बह रही है जिसमे मिठोडा नदी के तट किनारे रहनेवाले लोगोकी घरोमे पानी घुसने से वहाँ के लोगो को स्थानिय प्रशासन ने वहाँ से स्थलांतीत करवाया गया।
Tags
dhar-nimad