तीसरी मंजिल से कूद रहे कोरोना मरीज को वार्ड बाय ने बचाया
जबलपुर (संतोष जैन) - नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती 61 वर्षीय भर्ती कोरोना संक्रमित ने रविवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की वह खिड़की पार कर छज्जे पर बैठ गया सूचना मिलते ही पीजी डॉक्टर दिनेश कटेहा वार्ड बाय अंशुल अवस्थी सहित अन्य कर्मी वहां पहुंच गए जान की परवाह किए बिना अंशुल ने उसे पकड़ कर खींच लिया डॉक्टर और दूसरे स्टाफ ने दोनों को पकड़ कर बैठ के अंदर कर लिया करोना संक्रमित का आरोप अस्पताल में नहीं मिल रहा इलाज कोई भी नहीं सुन रहा अस्पताल प्रबंधन ने कहा मानसिक रोगी है मरीज को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया है।
Tags
jabalpur