श्री पवार इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत | Shri pavar intech kr Pradesh upadhyaksh manonit

श्री पवार इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

श्री पवार इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 7 अगस्त शुक्रवार सागौर के  लक्ष्मीनारायण पवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल  ने मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक  कांग्रेश  का प्रदेश  उपाध्यक्ष मनोनीत किया । श्री पवार को संगठन की रीति नीति अनुसार कार्य करने तथा कांग्रेश पार्टी एवं संगठन को मजबूती प्रदान  करने का निर्देश दिया।

पीथमपुर क्षेत्र श्रमिक बहुल क्षेत्र है । श्रमिकों  की कई तरह की समस्याएं रहते हैं। श्रमिकों की  समस्याओं  का समाधान कराने पर ध्यान दें। जो समस्याएं हल ना हो उसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं। श्री पवार की नियुक्ति पर श्रमिक नेताओं ने हर्ष व्यक्त कर पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post