बच्चो का भविष्य और शासन के निर्देशों का पालन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय, लालबाग के शिक्षक जगन्नाथ सूर्यवंशी, जे. पी.जांगड़े ने शासन के निर्देशानुसार बच्चो के घर-घर जाकर विद्यार्थियों को गृहकार्य देकर, शिक्षा से जुड़ाव बना रहे इसलिए प्रेरित कर रहे है। और व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा कैसे पढना है, इसका भी मार्गदर्शन कर रहे है, इसी कड़ी में आज मिलचाल, चिंचाला, लालबाग़ वार्ड, सागरवाडी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी मास्टरों ने पहुचकर बच्चो का मार्गदर्शन एवं पढ़ाई का प्रशिक्षण दे ऑन लाईन पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया व जिन पालको, बच्चो ने मास्क नही लगाया उन्हें कोरोना महामारी संक्रमण के प्रति सचेत कर मास्क वितरण कर, मास्क लगाने की समझाइस भी दी गई। मास्टरों के इस व्यवहार एवं मार्गदशन की लोंगो ने तारीफ की जिसमे आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, करण चौकसे, अजय पाठक, बिट्टू यादव,जितेंद्र यादव, रोहित गढ़वाल, मयूर जोशी सहित अन्य पालक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने प्रसंसा की।
Tags
burhanpur