शर्ट के टूटे हुए बटन ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, बहू और प्रेमी गिरफ्तार | Shirt ke tute button ne aropiyo ko pahuchaya salakho ke piche

शर्ट के टूटे हुए बटन ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे, बहू और प्रेमी गिरफ्तार

शर्ट के टूटे हुए बटन ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे,बहू और प्रेमी गिरफ्तार

झाबुआ। (अली असगर बोहरा) -  झाबुआ जिले के कुन्दनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नाड़ में घटी एक घटना में बहू और प्रेमी को कुन्दनपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध संबंध पर आपत्ति लेना बुजुर्ग ससुर को पड़ा भारी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की निर्मम हत्या। कुन्दनपुर पुलिस ने जांच कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर लिया है। आरोपीयो ने हत्या को आत्महत्या का रूप देकर लाश को पेड़ पर टांग दी थी। मृतक बुजुर्ग की लाश 7 अगस्त को 60 वर्षीय पीदिया कि पेड़ पर टंगी मिली थी लाश। घटना के संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने की जांच में इस बात का खुलासा हुआ ।  शर्ट की टूटी हुई बटन ने आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे। आरोपी बहू रागु बाई और प्रेमी हरीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post