"एक राष्ट्र, एक आधार" योजना क्षेत्र के प्रत्येक नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना | Ek rastra ek adhar yojna ke pratyek nagriko ke liye mahatvpurn yojna

"एक राष्ट्र, एक आधार" योजना  क्षेत्र के  प्रत्येक नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना

पेटलावद एसडीएम श्री गर्ग जी द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से की महत्वपूर्ण अपील

"एक राष्ट्र, एक आधार" योजना  क्षेत्र के  प्रत्येक नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - "एक राष्ट्र एक आधार" योजना के अंतर्गत भारत देश के समस्त नागरिक चाहे वह किसी भी प्रदेश के हो, उनका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक करवाकर योजना का लाभ   दिलवाना है,  उदाहरण के लिए योजना के अंतर्गत व्यक्ति  मध्य प्रदेश का है और उसका आधार कार्ड उसके राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है तो वह अगर गुजरात में भी जाता है तो उसे राशन गुजरात की किसी भी सोसाइटी के माध्यम से आधार कार्ड के राशन कार्ड से लिंक होने से  राशन मिल जाएगा,

"एक राष्ट्र, एक आधार" योजना  क्षेत्र के  प्रत्येक नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना

" एक राष्ट्र एक आधार" योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिले इस हेतु पेटलावद एसडीएम श्री गर्ग जी द्वारा पेटलावद तहसील की समस्त पंचायतों को निर्देशित किया है। पेटलावद एसडीएम गर्ग जी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि पेटलावद तहसील के समस्त जनपद पंचायतों,गांव  के सचिवों, पटवारियों तथा राशन सोसाइटी के कर्मचारियों को निर्देशित किया  है कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक का आधार कार्ड, राशन कार्ड से जोड़ा जाए, अगर कोई व्यक्ति सोसाइटी पर आकर अपना आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं कर पाता तो गांव के सचिव तथा पटवारी गांव  में चौपाल लगाकर ग्रामीण लोगों को इकट्ठा कर शासन द्वारा एक राष्ट्र एक आधार योजना  से होने वाले लाभ को बताएं तथा  चौपाल के माध्यम से सभी व्यक्तियों के राशन कार्ड में उनके आधार कार्ड को जोड़ा जाए ,ताकि क्षेत्र के नागरिक देश के अन्य स्थान या प्रदेश में जाते हैं तो उन्हें राशन की आवश्यकता होने पर उक्त क्षेत्र में भी आधार कार्ड, राशन कार्ड से लिंक होने पर उक्त व्यक्ति को  राशन मिल जाएगा, यह एक राष्ट्रीय हित के लिए महत्वपूर्ण योजना है
पेटलावद एसडीएम गर्ग जी द्वारा क्षेत्र के  प्रत्येक नागरिकों से अपील की है कि  "एक राष्ट्र एक आधार" योजना का प्रत्येक नागरिक लाभ लें , तथा अपना आधार कार्ड राशन कार्ड से जोड़ें ,
जिससे हमारे क्षेत्र का कोई भी नागरिक देश के किसी भी क्षेत्र में जाता है तो एक राष्ट्र एक आधार के अंतर्गत उक्त व्यक्ति  के राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक होने से उस व्यक्ति को अन्य जगह भी सोसाइटी  के माध्यम से राशन मिल जाएगा,
आपको बता दें  की संपूर्ण झाबुआ जिले में पेटलावद तहसील चौपाल के माध्यम से प्रत्येक नागरिक का आधार कार्ड राशन कार्ड मे  लिंक करवाने में सबसे अग्रणी तहसील है। पेटलावद तहसील  के नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलवाने में पेटलावद एसडीएम श्री गर्ग जी का मार्गदर्शन तथा निर्देशन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post