शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मनाया सद्भावना दिवस
निवाली (सुनील सोनी) - संस्था के माध्यमिक शिक्षक महेंद्र गोयल ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य शासन के निर्णय से शासकीय कार्यालयों में सद्भावना दिवस मनाया गया । प्राप्त निर्देशानुसार विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सद्भावना दिवस मनाया व सद्भावना की प्रतिज्ञा ली ।भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिए यह दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है । कार्यक्रम में कोविड-19 के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी व प्रोटोकाल का पालन किया गया । इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती संगीता सैत्या, रफीक खान ,श्रीमती मंजुला गोयल, महेंद्र गोयल आदि उपस्थित थे।
Tags
badwani