सरकार के आदेश अनुसार जिम में किस प्रकार का पालन किया जा रहा है | Sarkar ke adesh anusar gym main kis prakar ka palan kiya ja rha

सरकार के आदेश अनुसार जिम में किस प्रकार का पालन किया जा रहा है


इंदौर (पंकज जयपाल) - शनिवार को सिलिकॉन सिटी स्थित जिम टाउन मैं हमने जाकर चेक किया की सरकार के नियम अनुसार दिनांक 5 अगस्त 2020 को जिम खोलने के जो आदेश दिए गए थे। उसे लेकर फिलहाल में जिम में क्या कंडीशन है इस  पर हमने जिम के ओनर रवि चौधरी जो कि हमारे (NSUI युवा छात्र शक्ति के अध्यक्ष हैं) उनसे बातचीत की एवं अब्बास मामू जो कि जिम का मैनेजमेंट का काम देखते हैं। उन से  भी चर्चा की जिम में उन्होंने बताया कि जिम में जो भी मेंबर है व उनके परिवार का हिस्सा है एवं वर्कआउट करते टाइम कोविड-19 से मेंबर को कैसे बचा पाए‌ एवं प्रॉपर एंट्री करते टाइम सेनीटाइजर, टेंपरेचर चेक एवं मास्क दिया जा रहा है प्रति मेंबर को 30 से 40 मिनट का टाइम दिया जा रहा है एवं एक शिफ्ट में 10 मेंबर वर्कआउट कर रहे हैं उसके बाद पूरी जिम को सेनीटाइज करके फिर से 10 मेंबरों को वर्कआउट करने दिया जा रहा है। और युवाओं को लेकर जागरूक संदेश भी दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post