बड़ावदा भी आया कोरोना पॉजिटिव के लिस्ट में | Badavda bhi aya corona positive ki list main

बड़ावदा भी आया कोरोना पॉजिटिव के लिस्ट में

बड़ावदा भी आया कोरोना पॉजिटिव के लिस्ट में

बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - बड़ावदा नगर में भी अब कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में पहुंच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की एक महिला तबीयत खराब होने से इंदौर इलाज कराने गए थे वहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अभी वहीं इंदौर में उनका इलाज चल रहा है प्रशासन ने बड़ावदा में उनके निवास के आसपास कंटेंटमेंट एरिया बनाकर सील कर दिया गया है एवं प्रशासन का अनुरोध है कि जो भी उनके या उनके परिवार के संपर्क में आया हो तो वह प्रशासन को सूचित कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें

Post a Comment

Previous Post Next Post