साप्ताहिक लोक अदालत आयोजित | Saptahik lok adalat ayojit

साप्ताहिक लोक अदालत आयोजित

साप्ताहिक लोक अदालत आयोजित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के आदेशानुसार 8 अगस्त को जनोपयोगी सेवाओं की साप्ताहिक लोक अदालत का आयोजन ए.डी.आर. सेंटर जिला न्यायालय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में कार्यपालन यंत्री (पी.डब्ल्यू. डी.) श्री दीपेश गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रभाकर नानावरे उपस्थित थे।

उक्त जनोपयोगी लोक अदालत में प्रस्तुत आवेदनों में से तीन आवेदन कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की राशि का भुगतान कराने हेतु प्राप्त हुए थे। एक आवेदन आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी मामला, एक आवेदन म.प्र. गृह निर्माण मंडल से संबंधीत था। उक्त आवेदनों पर अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को समक्ष में उपस्थित रखकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर निराकरण के लिए सुनवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post