सामुदायिक भवन चिंचाला ओर उर्दू मीडिल स्कूल में निःशुल्क होंगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित | Samudayik bhavan chinchala or urdu middel school main nishulk hoga swasthya shivir

सामुदायिक भवन चिंचाला ओर उर्दू मीडिल स्कूल में निःशुल्क होंगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित 


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने लालबाग क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये है। यह शिविर 28 और 29 अगस्त, 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार 28 अगस्त को सामुदायिक भवन श्रीसंत शिरोमणि रविदास महाराज समिति चिंचाला और 29 अगस्त, 2020 को उर्दू मीडिल स्कूल चित्रा टॉकीज के पास गांधी कॉलोनी लालबाग में शिविर आयोजित होगा।

उक्त शिविरों के बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने डॉ.भूपेन्द्र गौर, डॉ.इरफान अहमद, शैलेन्द्र खन्ना और नरेन्द्र महाजन की ड्यूटी लगाई हैं।


जिला कलेक्टर की अपील:-
कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लालबाग क्षेत्र में निवासरत् नागरिकजनों से अनुरोध है, कि आयोजित शिविर का लाभ अवश्य ले साथ ही आपके संपर्क में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम एवं सांस लेने में तकलीफ या कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते है तो उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें। यह कोविड-19 की जांच के लिए अच्छा अवसर है जहां जिला अस्पताल के कोरोना विशेषज्ञों, सैंपलिंग टीम, दवाई वितरण टीम सहित अन्य आवश्यक टीमें उपस्थित रहेंगी। मैं जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एक बार पुनः आपसे अनुरोध करता हूँ कि शिविर का लाभ अवश्य ले तथा कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News