समाज के दुश्मन युवा मोर्चा के नेता रवि परमार पर कर दी एफ आई आर दर्ज | Samaj ke dushman yuva morcha ke neta ravi parmar pr kr di FIR

समाज के दुश्मन युवा मोर्चा के नेता रवि परमार पर कर दी एफ आई आर दर्ज

समाज के दुश्मन युवा मोर्चा के नेता रवि परमार पर कर दी एफ आई आर दर्ज

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 2 दिन पूर्व राजाधिराज बाबा महाकाल की शाही सवारी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का नेता रवि परमार जांच होने के बाद तुरंत उज्जैन के वरिष्ठ नेताओं के मंच पर और उसी के साथ शाही सवारी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पहुंचा उसी दौरान 2 घंटे बाद उसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आ गई।

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन युवा मोर्चा के नेता एवं परमार द्वारा किया गया उसको क्वारंटाइन होना था लेकिन नियम के विरुद्ध बाबा महाकाल की शाही सवारी में वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचा जिसके चलते कई लोग इसके संपर्क में आए।

इस खबर को जगदीश परमार की खास खबर ने प्रमुखता से उठाया  आखिर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को नियम का उल्लंघन करने पर इस समाज के दुश्मन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करना पड़ी।

अब उज्जैन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को लेकर एक अच्छा विश्वास समाज में बन गया नियम का उल्लंघन करने पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post