अंजड नगर परिषद के कर्मचारियों ने मनाया सद्भावना दिवस
अंजड़ (शकील मंसूरी) - 20 अगस्त 2020 को शासन के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में नगर परिषद कार्यालय अंजड़ में सद्भावना दिवस की शपथ ली गई
इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ मयाराम सोलंकी संजय पाटीदार देवेंद्र जितेंद्र रफीक खान मंसूरी सुरेश अंबाराम कौशल शंकर पाटीदार विजय मेंहरा महेंद्र बामनिया निलेस सोनी संजय वर्मा पटेल इंजीनियर तथानगर परिषद के सभी कर्मचारीयोने उपस्थित होकर सद्भावना दिवस मनाया तथा अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की सभी कर्मचारियों ने शपथ ली।
Tags
badwani