अंजड नगर परिषद के कर्मचारियों ने मनाया सद्भावना दिवस | Anjad nagar parishad ke karmchariyo ne manaya sadbhavna divas

अंजड नगर परिषद के कर्मचारियों ने मनाया सद्भावना दिवस

अंजड नगर परिषद के कर्मचारियों ने मनाया सद्भावना दिवस

अंजड़ (शकील मंसूरी) - 20 अगस्त 2020 को शासन के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है जिसके  क्रम  में नगर परिषद कार्यालय अंजड़ में सद्भावना दिवस की शपथ ली गई

इस अवसर पर नगर परिषद के सीएमओ मयाराम सोलंकी संजय पाटीदार देवेंद्र जितेंद्र रफीक खान मंसूरी सुरेश अंबाराम कौशल शंकर पाटीदार विजय मेंहरा महेंद्र बामनिया निलेस सोनी संजय वर्मा पटेल इंजीनियर तथानगर परिषद के सभी कर्मचारीयोने उपस्थित होकर सद्भावना दिवस मनाया तथा अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की  सभी  कर्मचारियों ने शपथ ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post