रोजगार सहायक पर लगे अनियमितता बरतने के आरोप
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी अंतर्गत समनापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत किवाड़ के रोजगार सहायक अनिता कुलेश के ऊपर ग्रामीणों ने रोजगार मूलक कार्यों में अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को एक आवेदन देकर शिकायतों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है। आरोपों में फर्जी पौधारोपण किए जाने, मेड़ बंधान कार्य का मजदूरी भुगतान राशि हड़पने और फर्जी मस्टर रोल राशि का अनुचित तरीके से हड़प लिए जाने जैसी शिकायतें शामिल हैं।
इन कार्यों की अनियमितता पर आजतक नहीं हुई कार्रवाई
शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में इस पंचवर्षीय पौधारोपण का कार्य तालाब से बस्ती अंदर पोंड़ी,पौधारोपण संजारी नदी से क्यौलारी तक में कराया गया था लेकिन जिन्होंने काम नहीं किया उनका नाम फर्जी तरीके से मस्टर में नाम अंकित कर राशि आहरण कर लिया गया है। वहीं रोजगार सहायक द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जाॅबकार्ड तैयार किया गया है,
पिता लल्ला कुलेश MP45005006001/144
बहन अंजना कुलेश
MP45005006001/144-B
अजय कुलेश
MP45005006001/144-A
सरिता कुलेश
MP45005006001/144-C
इसी तरह शंकर सिंह, रतन सिंह, महर सिंह आदि के फर्जी हाजिरी भर कर राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं पोंडी निवासी बिसाहू सिंह पिता बिट्टू सिंह जाति बैगा का प्रधानमंत्री आवास पिछले 2 वर्ष से अपूर्ण है और गांव में अनेक आवाज अधूरे पड़े है लोगों ने बताया की जैसे ही हितग्राहियो के खाते में जैसे ही राशि जमा होते हैं वैसे ही रोजगार सहायक द्वारा षडयंत्र कर गरीबों से अंगूठा लगवा कर बीसी के साथ सांठ गांठ कर आदिवासियों से राशि हड़प ली जाती है जिससे हितग्राही के आवास अधूरे पड़े हैं l रोजगार सहायक का भाई अजय कुलेश जो कि पंचायत में मेट है लेकिन रोजगार सहायक का पूरा कार्य करता है, अनिता कुलेश पंचायत मुख्यालय से 35 किमी दूर मझगांव से आना जाना करती है वो भी कभी कभार ही मीटिंग में शामिल होने किवाड़ पहुंचती है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से रोजगार सहायक को पंचायत से हटाने की मांग की है।
Tags
dindori