आदिवासी दिवस पर जिले की टॉपर आरती अजनार को आकास संगठन करेगा सम्मान
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले की आदिवासी प्रतिभावान छात्रा कु.आरती अजनार पिता नागरसिंह अजनार माता नानबाई अजनार पाटड़ी आम्बा फलिया ग्राम कालुवाट विकासखण्ड उदयगढ़ ने इस वर्ष 2020 में कक्षा12 वी विज्ञान संकाय (विषय गणित) मे जिले की टॉपटेन लिस्ट में सर्वोच्च अंको के साथ प्रथम स्थान 85.2 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में आदिवासी समाज और अपने ग्राम का नाम रोशन किया गया। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास)के दुवारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित उसके ग्रह ग्राम कलुवाट में स्थानीय होने वाले कार्यक्रम में आकास के प्रतिनिधि सदस्य की उपस्थिति में किया जावेगा।प्रोत्साहन राशि आकास संगठन के जिला संरक्षक सदस्य आरएस गुंडिया जिला परियोजना अधिकारी महिला-बाल विकास विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि 5000 रुपये नगद तथा आकास कार्यालय से ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र कमेटी की ओर से आरती अजनार को प्रदान किया जावेगा।आकास संगठन की ओर से असिस्टेंड प्रोफेसर मुकेश अजनार को पुरुस्कार सोप कर 09 अगस्त आदिवासी दिवस को ग्राम कालुवाट में उपस्थित होकर पुरुस्कृत करने हेतु अधिकृत किया गया है।
Tags
alirajpur