रामजी मंदिर शिलान्यास पर पंचमुखी हनुमान पर जगमगाये दिए | Ramji mandir shilanyas pr panchmukhi hanuman pr jagmagaye diye

रामजी मंदिर शिलान्यास पर पंचमुखी हनुमान पर जगमगाये दिए

रामजी मंदिर शिलान्यास पर पंचमुखी हनुमान पर जगमगाये दिए

थांदला। (कादर शेख) - राम काज करने को आतुर - अतुलित बलधामा पवन पुत्र हनुमान के बिना रामायण अधूरी है। आज जब भगवान रामजी के भव्य मंदिर की अभिजीत मुहूर्त में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने करोड़ो भारतीय कि ओर से नींव का पहला पत्थर रखा तो समूचा भारत दीपावली मनाने लगा। आस्था का ऐसा सैलाब व राम नाम की शक्ति में एक क्षण को लगा देश में महमारी का नामो निशान ही नही है। देश के प्रधानमंत्री ने भी मर्यादामय जीवन की विशिष्टता में वर्तमान समय की मर्यादा मय प्रासंगिकता बतलाई। अनेक मंदिरों व विविध स्थानों पर आज के दिन को यादगार बनाने के लिये अनेक आयोजन भी हुए। थांदला नगर में रामभक्त युवाओं ने घर - घर जाकर राम के प्रतीक चिन्हों वाले मास्क बाँटे, क्षेत्रीय सांसद व सामाजिक संगठनों ने कार सेवकों का राम जन्मभूमि की लड़ाई में अहम योगदान मानते हुए उनको भगवा दुपट्टे से सम्मानित किया, निजी संस्थाओं में पौधारोपण हुए, गली मोहल्ले - घर आंगन चारों तरफ रोशनी के दिये जगमगा उठे, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भी इस दिन को यादगार बनाने के लिये जन जागृति के प्रयास कर राम राज्य की परिकल्पना की। स्थानीय बड़े रामजी मन्दिर में अभिजीत मुहूर्त में भी भगवान की महा आरती कर राम नाम के जयकारों से गगन को गुंजायमान कर दिया व एक दूसरे को मिठाई खिलाई।


पेटलावद रोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान पर जगमगाये दिए

नगर से 3 किमी दूर पूर्वी छोर पर स्थित शक्ति पीठ तेजाजी मन्दिर परिसर में विराजित पंचमुखी हनुमानजी महारसज का विशेष आकर्षक श्रंगार किया गया व पूरे आंगन में दीप प्रज्वलित किये गए। वहाँ के शेषावतार अंशधारी राजेश वसुनिया, राकेश वसुनिया, सोनू वसुनिया, बहादुर वसुनिया, अनिल निनामा, नीलेश वसुनिया, नितेश वसुनिया, दिनेश बाबा, वासुदेव वसुनिया आदि समिति सदस्यों ने भगवान के भजन कीर्तन व जप कर भगवान के श्री चरणों मे सकल विश्व के कल्याण की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post