पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े
(आज 3 कल 2 मरीज बढ़े)
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 7 अगस्त शुक्रवार कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।पीथमपुर 6 अगस्त गुरुवार की जारी सूची में पीथमपुर में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े । 5 अगस्त की सूची में दो व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।नगर पालिका क्षेत्र के बरदरी में सदाशिव पटेल 45 वर्ष। हाउसिंग बोर्ड में ज्ञानेश्वर राघव पाटिल 54 वर्ष। 6 अगस्त को जारी रिपोर्ट में मनमानी कॉलोनी निवासी कैलाश सैनी 52 वर्ष ।बजरंग नगर निवासी संजय जलाशय रोड निखिलेश खुशहाल 26 वर्ष ।छत्रछाया निवासी देवांग प्यासी व्यक्तियो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई । सूचना मिलते ही नगर पालिका का स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या जॉन प्रभारी राजेंद्र राठौर अजय पटेल नगरपालिका का दल लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आस पास के क्षेत्र को सील किया । प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइजर करवाया। लोगों को समझाइश देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर मास्क लगाएं ।एवं साफ सफाई का ध्यान रखें ।समय-समय पर सेनीटाइज का प्रयोग करें।
Tags
dhar-nimad