नगर परिषद मेघनगर में मास्क बैंक की स्थापना की गई
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - नगर में एक मास्क अनेक ज़िंदगी अभियान में नगर परिषद मेघनगर में मास्क बैंक की स्थापना की गई हे इस अभियान में जो भी समाज सेवी , आशासकिय संस्था, स्वयं सहायता समूह, रोटेरी क्लब , समूह संस्था , ngo आदि अपनी ओर से मास्क दान करना चाहता हे जिससे की नगर और आसपास से रोजाना नगर में आने वाले ग्रामीण जन जरूरतमंद को मास्क वितरण हो सके तथा इस कोरोंना महामारी से बचाव के साथ नगर में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा सकें मार्क्स वितरण में में योगदान देना चाहे तो नगर परिषद में सम्पर्क कर सकता हे । आपका एक मास्क अनेक ज़िंदगी को बचाने में मददगार हो सकता हे । नोडल अधिकारी एक मास्क एक ज़िंदगी अभियान
1 सुनील डामोर 7000692580
2 प्रवीण ठाकुर 9630773714
से भी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
Tags
jhabua