गायो से भरी पिकअप पलटी, चार गायो की हालत गंभीर, चालक हुआ फरार
थांदला (मुर्तुज भाई बोहरा) - नगर से करीबन 2 किलोमिटर दूर हनुमान मंदिर के समिप एक पिकअप वाहन टकरा कर पलट गया उक्त वाहन में 8 गाये भरी हुई थी, उसमें से 4 गाये जंगल कि और भाग गई बाकि की गायों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वाहन बिना नम्बर का था, शायद यह गोवंश तस्करी का मामला हो सकता है। बतादे कि कुछ दिन पहले भी एक वाहन गोवंश के साथ बरामद किया गया था।
Tags
jhabua