पुलिस प्रशासन द्वारा ताप्ती नदी के घाटों पर गणेश विसर्जन हेतु किया गया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में पिछले 48 घंटो से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ताप्ती नदी में आकर मिलने वाली नदियां एवं नाले उफान पर हैं एवं ताप्ती नदी में भी जल स्तर बढ़ रहा है।
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिये संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र यादव , परि. उप पुलिस अधीक्षक रुबीना मिजवानी, शिकारपुरा थाना प्रभारी राजेश दुबे एवं ट्राफिक थाना प्रभारी सूबेदार हेमंत पाटीदार द्वारा ताप्ती नदी में बढ़ते जलस्तर का राजघाट, सतियाराघाट, जैनाबाद नयापुल एवं साथ ही हतनूर डेम पर पहुंचकर जलस्तर एवं गणेश विसर्जन की स्थिति एवं व्यवस्था का जायजा लिया गया।
ताप्ती के सभी पुल एवं घाट पर पुलिस बल तैनात है। नदी में अधिक पानी आने पर पुल पर से आवागमन को बंद किया जा रहा है एवं आमजन से अपील की जा रही है, कि नदी में पानी बढने पर छोटे पुल का प्रयोग न करें।
Tags
jhabua